झज्जर। जिला पुलिस कार्यालय झज्जर में तैनात पुलिस कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर मुस्तैदी से ड्यूटी पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को एसएसपी अशोक कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मचारियों के रूबरू होते हुए ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश किए गए।
झज्जर जिला में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के मद्देनजर एसएसपी अशोक कुमार द्वारा सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को वाहनों की सघन जांच तथा जघन्य अपराधों के वांछित दोषियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रबंधकों को मुस्तैदी से हर संभव कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में तैनात पुलिस कर्मचारियों को भी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधित ड्यूटी के लिए मुस्तैदी से तैयार रहने के निर्देश किए गए हैं।
एसएसपी अशोक कुमार द्वारा जिला में शांति, कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति से निपटने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश किए हैं।