बहारदुरगढ़। रोडवेज बसों की मरम्मत के लिए सेक्टर-9 में बन रही वर्कशॉप में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए बहादुरगढ़ उपकेंद्र के चालक सोमवार को मीटिंग करने के बाद जीएम से मामले की शिकायत करेंगे और निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। उपकेंद्र के प्रधान भगवान सिंह राठी ने बताया कि दिल्ली बाईपास स्थित सेक्टर-9 में पिछले कई माह से रोडवेज बसों की मरम्मत के लिए वर्कशॉप बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में पूरी तरह से घटिया मिट्टी डाली जा रही है। आरोप है कि जुआ वेस्ट ड्रेन का कचरा भी वर्कशॉप में डालकर गड्ढे भरे जा रहे हैं। आने वाले समय में वर्कशॉप में जब बसें खड़ी होंगी तो जल्द ही जमीन धंसने लगेगी। इसके साथ ही वर्कशॉप में खड़े हो रहे पिलर में मानक के हिसाब से सरिया लगाई जा रही और ईंट भी लाल नहीं लगाई जा रही। इसी को लेकर चालकों के साथ उपकेेंद्र में मीटिंग करने के बाद जीएम से शिकायत करेंगे।