मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मोदीनगर के गांव पतला और इंदिरापुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह करीब 325 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। उम्मीद की जा रही है कि किसान दिवस पर पश्चिमी यूपी के किसानों को साधने के लिए सीएम कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
सीएम करीब पौने पांच घंटे गाजियाबाद जिले में रहेंगे। दोपहर पौने एक बजे हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे। उसके बाद मोदीनगर स्थित पतला आईटीआई परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे सीएम योगी आदित्यनाथ इंदिरापुरम के रामलीला मैदान में आयोजित महाकौथिग कार्यक्रम में जाएंगे।
सीएम की कार्यक्रम के चलते आज भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। मेरठ से गाजियाबाद आने वाले भारी वाहन मोदीनगर से पिलखुवा से डासना होते हुए आएंगे। वहीं गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले भारी वाहन राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से एएलटी, हापुड़ चुंगी, एनएच-9 से हापुड़ के रास्ते जाएंगे।
इसके अलावा सीआईएसएफ कट से वसुंधरा की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को प्रताप विहार न्यू लिंक रोड से भेजा जाएगा।