समाचार क्यारी ,यमुनानगर,सुशील पंडित:-
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ माननीय शिक्षा, वन एंव पर्यटक मंत्री हरियाणा सरकार चौ. कंवरपाल द्वारा, उपायुक्त यमुनानगर श्री मुकुल कुमार की उपस्थिति मे किया गया तथा उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया भी उपस्थित रहे।
अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा, उपायुक्त यमुनानगर व सिविल सर्जन द्वारा एक-एक बच्चे को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद पिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तथा संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्ष 2011 से हमारा देश पोलियो मुक्त है क्योकि वर्ष 2011 के बाद से कोई भी पोलियो का केस भारतवर्ष मे नही निकला है, लेकिन हमारे दो पडोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान मे पोलियो के केस निकल रहे है इसलिए हमे सचेत रहने की आवश्यकता है।
उन्होने आमजन से अपील की है कि वह अपने 5 वर्ष तक के बच्चो को अपने निकटवर्ती बूथ पर जाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाए ताकि कोई भी बच्चा पोलियो जैसी भयावह बिमारी का शिकार न हो।इस अवसर पर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिले मे पोलियो अभियान 3 दिनो तक चलेगा। जिसके पहले दिन आज बूथो पर पोलियो वैक्सीन पिलाई जायेगी। जबकि अगले 2 दिन घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होने यह भी अपील की हांलाकि 2 दिन घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जायेगी ।
लेकिन बिमारी से बचाव के लिये आवश्यक है कि लोग पहले दिन ही अपने बच्चो को बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक आवष्य दिलवाये। ताकि हमारा पोलियो मुक्त भारत का दर्जा कायम रह सके और कोई भी बच्चा इस बिमारी से ग्रस्त न हो।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दाहिया ने बताया कि पोलियो अभियान 31 जनवरी से 02 फरवरी तक चलेगाा । जिले मे कुल 1 लाख, 32 हजार, 74 बच्चे 5 वर्ष तक की आयु के है। जिनको पहले दिन बूथ पर व दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर वैक्सीन पिलाई जायेगी । इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिये जिले मे 1080 फिक्सड बूथ बनाये गये, 168 मोबाईल टीम बनाई गई, 16 ट्रंासिट टीम, 2702 वैक्सीनेटर, 152 सुपरवाईजर की डयूटी लगाई गई है। जो जिले के 954 उच्च जोखिम वाले स्लम क्षेत्रो को भी कवर करेगे। पिछले वर्ष पोलियो वैक्सिीनेशन की कवररेज 100 प्रतिशत रही।