लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक संघर्ष में घायल हुए अलवर जिले के नौगांव के जवान सुरेंद्र सिंह के पिता का वीडियो सामने आने के बाद सैनिक परिवार गायब हो चुका है। वीडियो में सुरेंद्र के पिता बलवंत सिंह ने राहुल गांधी को शहीदों की शहादत पर राजनीति नहीं करने के लिए कहा था। इसे रीट्वीट करते हुए गृहमंत्री शाह ने लिखा था कि एक बहादुर जवान के पिता द्वारा राहुल गांधी के लिए बहुत स्पष्ट संदेश है।
थाना प्रभारी और उपखंड अधिकारी को भी नहीं पता कहां गए
नाैगांवा के थाना प्रभारी माेहन सिंह ने कहा कि मैं बलवंत के घर गया था, वह मिला नहीं। पता नहीं, कहां गए हैं। रामगढ़ की उपखंड अधिकारी रेनू मीणा ने कहा- मेरी जानकारी में नहीं है कि सैनिक का परिवार कहां पर है। मैं शुक्रवार काे ही उनसे मिलकर आई थी।
हम किसी भी देश को हरा सकते है, राजनीति अच्छी बात नहीं
वीडियो में बलवंत ने कहा कि भारतीय सेना- वो है जो चीन को हरा सकती है। दूसरे देशों को भी हरा सकती है। राहुल गांधी नेतागिरी मत करें। ये राजनीति अच्छी नहीं है। मेरा बेटा पहले भी देश के लिए लड़ता रहा है। आगे भी लड़ेगा। भगवान की कृपा से फिर ठीक होकर लड़ेगा ki