रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में करोंथा टीम को पेनल्टी शूटआउट में दी मात।
बादली झज्जर (संजय शर्मा /हिमांशु) बादली फुटबॉल महाकुंभ 2018 का आज पांचवें दिन शानदार, सफल समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बादली स्पोर्ट्स सोसायटी की टीम ने रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में करोंथा कि टीम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से मात देकर ₹111000 नगद व ट्रॉफी जीती। उपविजेता करोथा कि टीम को ₹71000 नगद व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने फौजी व हितेश को भी मंच पर सम्मानित किया गया ।

इससे पहले हुए जोरदार क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दूल्हेडा की टीम ने नेशनल क्लब दिल्ली की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से हराकर मैच जीता, वही बादली स्पोर्टस सोसाइटी की टीम ने सीआरपीएफ दिल्ली की टीम को 5-4 के स्कोर से पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, करोंथा कि टीम ने दिल्ली पुलिस की टीम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सीआर अकादमी रोहतक की टीम ने हनुमान क्लब बादली की टीम को 5-4 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हुए जोरदार मुकाबलों में बादली स्पोर्ट्स कमेटी की टीम ने दुल्हेडा की टीम को 2-0 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं करोंथा की टीम ने सीआर अकैडमी रोहतक की टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल मैचों में प्रवेश किया। रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में खचाखच भरे बादली राजकीय विद्यालय के खेल के मैदान में दर्शकों ने जमकर विश्व स्तरीय फुटबॉल मैच का आनंद लिया । खेल प्रेमियों व दानी सज्जनों ने जमकर गोल करने वाले खिलाड़ियों पर धनवर्षा की।

फुटबॉल महाकुंभ के दौरान बादली गांव के राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने वाले व पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। युवाओं की दौड़ के विजेताओं व बुजुर्गों की दौड़ के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया ।
फुटबॉल महाकुंभ के दौरान बादली पहुंचे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ,धार्मिक सामाजिक संगठनों के सदस्यों व विभिन्न खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बादली स्पोर्ट्स सोसायटी के प्रधान अजय पाल गुलिया काला प्रधान, उप प्रधान महेंद्र सिंह गुलिया, राजीव गुलिया ,पंचायत सदस्य कर्मवीर गुलिया, एडवोकेट अरविंद गुलिया ,केसीराम, रामभगत ठेकेदार, शौकी गुलिया हरियाणा पुलिस, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सते, पूर्व बेस्ट एथलीट हरि प्रकाश गुलिया, सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी श्रवण गुलिया, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मास्टर संदीप गुलिया , रणबीर गुलिया, बादली गांव के पूर्व सरपंच प्रधान विनोद गुलिया, प्रधान अमित कुमार छनपाडिया, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ठेकेदार मनदीप गुलिया, भोला प्रधान, नवीन, पंचायत सदस्य ज्ञान मेंबर ,अशोक मेंबर, परमजीत, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मुख्तियार सिंह गुलिया, प्रवीण ठेकेदार ,नवीन छनपाडिया ठेकेदार, सुखबीर नंबरदार, पूर्व सरपंच उमेद सिंह गुलिया, सुखबीर नंबरदार, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ठेकेदार सुखबीर, सोनू , जस्से, दादा छोटू राम, सरदारे, नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान रामचंद्र नंबरदार, बादली राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरीश डागर ,शमशेर डीपी गुभाणा, अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग के कोच व रैफरी जसवंत सिंह , अजीत गुलिया उर्फ जीते ठेकेदार बादली, सोनू पोस्ती, श्याम ठेकेदार,
सहित समस्त बादली गांव के सम्मानित सदस्य व बादली स्पोर्ट्स सोसायटी के पूर्व व वर्तमान सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में पहुंचे सभी रैफरी कोच साहिबान को साहिबान ऑफिसियलस को भी सम्मानित किया गया।