नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदलाव के लिए काम करने वाले और 2018 में देश-दुनिया से विदा लेने वाली हस्तियों को याद करते हुए कहा है कि ऐसे लोग परिवर्तनकारी होते हैं और सकारात्मक सोच पैदा करते हैं और उनसे प्रेरणा पाने के लिए वे सकारात्मक सोच वाली वेबसाइट जरूर देखते हैं।
मोदी ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 51वें संस्करण में कहा कि इस तरह के कुछ प्रेरणादायी लोग हाल के दिनों में देश से जुदा हुए हैं। इस संबंधमें उन्होंने चेन्नई के डॉ जयाचंद्रन का जिक्र किया और कहा कि 19 दिसम्बर को उनका निधन हो गया। डॉ जयाचंद्रन ग़रीबों का बहुत सस्ते में इलाज करते थे और गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
यहां तक कि उनके पास इलाज के लिए आने वाले बुजुर्ग मरीजों को आने-जाने का किराया भी देते थे। उन्होंने कहा समाज को प्रेरणा देने वाली इस महान हस्ती के कार्यों के बारे में उन्होंने दबेटरइंडियाडॉटकॉम में पढ़ा है। उन्होंने कहा कि डॉ जयाचंद्रन की तरह 25 दिसम्बर को कर्नाटक की सुला गिट्टी नरसम्मा का निधन हुआ है। सुला गिट्टी नरसम्मा गर्भवती महिलाओं को प्रसव में मदद करने वाली सहायिका थीं। उन्होंने कर्नाटक में और विशेषकर वहाँ के दुर्गम इलाकों में हजारों लोगों की सेवा की। इस साल की शुरुआत में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।