हरियाणा में जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Jind bypoll live updates) और राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Ramgarh election voting 2019) में सोमवार सुबह मतदान (Voting) शुरू हो गया। जींद उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) के डा. कृष्णलाल मिढ़ा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और इनेलो के उम्मेद सिंह शामिल हैं। इसके अलावा सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला भी चुनाव मैदान में हैं।