बादली, (झज्जर) , संजय शर्मा/ रवि कुमार:- मकर सक्रांति के अवसर पर झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम से राजकीय नेहरू कॉलेज तक मतदाता जागरुकता के लिए रन फॉर कंट्री-वोट फॉर कंट्री का आयोजन होगा। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, विकास एवं पंचायत, ग्रवित (ग्रामीण विकास के लिए तरूण) व गैर सरकारी संस्था समर्था द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाली इस दौड़ में लड़कों के वर्ग के लिए पहला ईनाम बुलेट मोटरसाइकिल तथा लड़कियों के वर्ग के लिए स्कूटी होगी। वहीं 90 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए 16 जनवरी को शतायु सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा।
हरियाणा के कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को बादली में जिला भर के नये मतदाताओं को रन फॉर कंट्री-वोट फॉर कंट्री का खुला निमंत्रण देते हुए कहा कि युवा देश के लिए दौडं़े और स्वयं के लिए बुलेट व स्कूटी ईनाम जीते । विकास एवं पंचायत मंत्री की पहल पर आयोजित होने वाली वोट फॉर कंट्री रन बुलेट व स्कूटी के अतिरिक्त भी दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वालों को 10-10 स्र्पोट्स साइकिलें तथा 100-100 ट्रैक सूट ईनाम स्वरूप दिए जाएंगे।
श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि नए मतदाता जोकि पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हर गांव में ऐसे मतदाताओं की संख्या पांच से दस प्रतिशत तक है। उन मतदाताओं के मन देश के लिए दौडऩे व देश के लिए मतदान करने की भावना पैदा करने के लिए यह आयोजन होगा। जिन युवाओं का जन्म पहली जनवरी 1996 से पहली जनवरी 2000 के मध्य हुआ हो उनका पंजीकरण इस दौड़ के लिए किया जाएगा। मकर सक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी की प्रात: 11 बजे यह दौड़ आरंभ होगी।