गांव छारा में खेले जाएंगे कबड्डी, वालीबाल तथा रस्साकशी प्रतियोगिता के फाइनल मैच
झज्जर, संजय शर्मा/ रवि कुमार:- झज्जर पुलिस द्वारा खेलों के लिए गोद लिए गए 8 गांव की टीमों के बीच खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैचों का आयोजन 17 जनवरी को गांव छारा में किया जाएगा । बृहस्पतिवार को गांव छारा में स्थित संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पुलिस पब्लिक सद्भाव खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैचों का शुभारंभ एसपी श्री पंकज नैन आईपीएस व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में कबड्डी का फाइनल मैच गांव पाटोदा व छारा गांव की टीमों के बीच खेला जाएगा । वालीवाल का फाइनल मैच गांव दुबलधन व गांव बामनोली की टीमों के बीच खेला जाएगा । वहीं रस्साकशी का फाइनल मुकाबला गांव लगरपुर तथा गांव छारा की टीमों के बीच होगा । पुलिस पब्लिक सद्भाव खेल प्रतियोगिता में कबड्डी के फाइनल मैच की विजेता टीम को प्रोत्साहन के तौर पर 51000 रुपए तथा रस्साकशी व वालीबाल के फाइनल मैच की विजेता टीमों को प्रोत्साहन के तौर पर 21/21 हजार रुपए देकर एसपी श्री पंकज नैन आईपीएस द्वारा विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा ।