नई दिल्ली:
दिल्ली में कोरोनावायरस टेस्टिंग के दाम घटा दिए गए हैं. यहां कोरोना टेस्टिंग कराने के लिए लोगों को अब पहले से आधे पैसे खर्च करने होंगे. दिल्ली सरकार में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि अब दिल्ली में कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत 2400 रुपए कर दी गई है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली सरकार ने कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत कुल चार्ज मिलाकर 2400 रुपए करने का फैसला किया है.’
बता दें कि इसके पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार को कोरोना टेस्टिंग के दाम कम करने का निर्देश दिया था. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश पर हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में निजी लैबों में कोरोनावायरस टेस्ट का रेट 2400 रुपए तय किया गया था, ताकि लोग अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट 4500 की बजाय 2400 रुपए में प्राइवेट लैब से करा सकें. अब गुरुवार को दिल्ली सरकार की ओर से इसपर मंजूरी दे दी गई है.
इसके अलावा बता दें कि दिल्ली में गुरुवार से कोरोना टेस्टिंग के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है. आज से यहां ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ शुरू कर दी गई है, जिसकी खास बात यह है कि इस टेस्ट में 15 से 30 मिनट के भीतर नतीजा आ जाएगा. ICMR ने इस तकनीक को केवल कंटेनमेंट जोन और अस्पताल या क्वॉरेंटाइन सेंटर में इस्तेमाल करने की इजाजत दी है. इसका इस्तेमाल कहीं और नहीं होगा.