स्टेट स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस बोर्ड द्वारा गांव बरोना सोनीपत में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स ,कुश्ती ,रेसलिंग, योगा बॉक्सिंग व विभिन्न खेलों का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें झज्जर जिले के 14 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।
किक बॉक्सिंग कोच जसवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला झज्जर से पदक जीतने वालों में कुसुम गोयला कला,बादली से देव कुमार, यशराज,हर्ष, दीपक सिवाच,जतिन गहलोत, सुमित ,चिराग बिरहमान ,संदीप लोहचब, सुमित,अमन,हिमांशु कुमार,प्रेरणा कुमारी रही। कोच जसवंत ने खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।