चंडीगढ़. गुरुवार सुबह बापूधाम की 80 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमण के चलते जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया था। वहीं, शाम को यहीं के 8 कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि नियमों के मुताबिक डिस्चार्ज किए गए लोग फिलहाल अपने घर नहीं जा पाएंगे। उन्हें सेक्टर-22 स्थित सूद धर्मशाला में क्वारैंटाइन रहना होगा। शहर में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 302 है। वहीं, 222 लोगों के ठीक हो जाने और पांच लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद कुल एक्टिव कोरोना केस 75 बचे हैं।
दूसरी ओर मोहाली और पंचकूला से आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। मोहाली में अब तक का आंकड़ा 123 पहुंच चुका है। इनमें से तीन मरीजों की मौत हो गई थी और 103 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अब यहां कुल एक्टिव केस 17 रह गए हैं। इसी तरह पंचकूला में अब तक 27 मामले सामने आए हैं जिनमें से एक ही एक्टिव मरीज रह गया है। तीनों शहरों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 452 आ पहुंचा है। इनमें से 93 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं।