संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाने की सरकार की पहल को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2018 को प्रवर समिति के पास भेजने के विपक्ष के प्रस्ताव पर भी चर्चा कराने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष की मंशा इस विधेयक को टालना है जिससे मुस्लिम महिलाओं को न्याय नहीं मिल सके।
विजय गोयल ने सोमवार को राज्यसभा में सरकार द्वारा चर्चा के लिए पेश किए गए तीन तलाक संबंधी विधेयक पर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन में चर्चा नहीं हो पाने की आलोचना करते हुए कहा कि तीन तलाक को प्रतिबंधित करने से जुड़ा यह विधेयक प्रवर समिति के पास भेजने की विपक्ष की मांग अनुचित है। हालांकि सरकार इस विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने के प्रस्ताव पर भी चर्चा के लिए तैयार है।
इस मांग पर उच्च सदन में शोर शराबे के कारण सदन की बैठक स्थगित होने के बाद विजय गोयल ने संवाददाताओं से कहा ‘‘विधेयक को प्रवर समिति के सुपुर्द करने की मांग का मकसद इसे टालना मात्र है। क्योंकि पिछले सत्र में जो तीन संशोधन सुझाये गए थे उन्हें सरकार ने मान लिया है। इन संशोधनों पर लोकसभा में भी पहले चर्चा हो चुकी है।’’