इनके काम में आयेंगी बाधाएं, कर्मक्षेत्र में सुधरेंगे हालात

Spread the love

मेष

प्रौढ़ जातकों के लिए समय कठिन रहेगा, जबकि युवा जातकों को अपने परिश्रम का परिणाम अवश्य मिलेगा. आजीविका के क्षेत्र में कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें.

वृष

लंबित कार्य पूरा करने में व्यस्तता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं. माता-पिता का पूर्ण सहयोग व साहचर्य प्राप्त होगा.

मिथुन

कर्मक्षेत्र में हालात सुधरेंगे. बाधाएं आयेंगी, परंतु आप अपनी चतुराई व सूझ-बूझ से उनसे छुटकारा पा लेंगे. रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे.

कर्क

संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यवसाय में लाभ होगा. लाॅटरी, जुआ, सट्टे में पैसा न लगाएं. पारिवारिक उत्तरदायित्व पूरा करने में समर्थ होंगे.
सिंह
संपत्ति संबंधी अनेक समस्याएं उत्पन्न होंगी. आय कम होगी, जिसके कारण बचत कम होने से मन उदास रहेगा. धार्मिक कार्य में रुचि कम होगी.

कन्या

आप इस समय किसी राजकीय विपत्ति के शिकार हो सकते हैं. व्यावसायिक उलझनों के भी बढ़ने की आशंका. आय कम, परंतु व्यय आशा से अधिक होगा.

तुला

मनोवांछित कार्य पूरे होंगे. रोमांस के लिए समय ठीक है. प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी. नवीन कार्य की योजना बनेगी, विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता.

वृिश्चक

परिवार में शुभ व धार्मिक कार्य होंगे. स्वजन-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. व्यापारिक यात्रा लाभप्रद सिद्ध होगी. संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.

धनु

सुख-दुख की समानता. क्रोध एवं जल्दबाजी से कार्य बिगड़ सकता है. संतान व स्त्री को लेकर चिंता दूर होगी. परिश्रम का लाभ मिलेगा.

मकर

बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद व सहयोग प्राप्त होंगे. भाग्योदय के अवसर मिलेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. परिश्रम-प्रयत्न से आय में आशानुकूल वृद्धि होगी.

कुंभ

बकाये रकम की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी. दैनिक कार्य सरलता से पूरे होंगे. जिस कार्य के लिए प्रयास करेंगे, उनके पूरा होने की संभावना है.

मीन

लंबित काम निबटायेंगे. स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती जायेंगी. पारिवारिक जीवन अशांति रहेगा. बिना पढ़े किसी कागज पर हस्ताक्षर न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *