समाचार क्यारी डेस्क ,झज्जर के बेरी गेट में स्थित अग्रवाल कत्था फैक्टरी में अमोनिया गैस डिस्ट्रॉय करने के लिए प्रशासन ने चंडीगढ़ और दिल्ली से टीम बुलाई है। नाइट्रोजन के सिलिंडर लगाकर अमोनिया गैस को खत्म किया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से रविवार रात को फैक्टरी पर लगाई गई सील खोल दी गई है।
टीमों ने गैस को डिस्ट्रॉय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीम रविंद्र कुमार, तहसीलदार नरेंद्र दलाल के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। गुरुवार को फैक्टरी में अमोनिया गैस के सिलिंडर के वाल्व सील फटने से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था।