पीएम मोदी ने किया ऐलान, ‘नमामि गंगे’ को जायेगी स्मृति चिन्हों की नीलामी से प्राप्त राशि

Spread the love

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उन्हें भेंट किये गए स्मृति चिन्ह भारत की विविधता एवं कला कौशल को प्रदर्शित करते हैं और इनकी नीलामी से प्राप्त धनराशि का उपयोग ‘नमामि गंगे’ परियोजना में किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिह्नों को नीलाम करने की प्रक्रिया रविवार को शुरु हुई है। मोदी ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा कि इसे (नीलामी) देखकर खुशी हुई। स्मृति चिन्ह भारत की विविधता एवं कला कौशल को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्षो से उन्हें प्राप्त स्मृति चिन्हों को नीलाम किया जाता है। इस नीलामी से प्राप्त राशि नमामि गंगे को जायेगी।

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालर्य एनजीएमएी, दिल्ली में आयोजित नीलामी प्रव्रिया 28 जनवरी को खत्म होगी जबकि शेष बचे उपहारों की ई-नीलामी 29 से 31 जनवरी को होगी। नीलामी की प्रक्रिया को दर्शाने और उपहारों की ई-नीलामी के लिए एक खास वेबसाइट शुरु की गयी है। इस साइट पर भेंट का विवरण भी है। स्मृति चिन्ह की कीमत 100 रुपए से 30,000 रुपए के बीच है। कीमत के आधार पर उपहारों के बारे में वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है. नीलामी से प्राप्त राशि की जानकारी मूल्यांकन के बाद सोमवार को दी जायेगी। इन स्मृति चिह्नों में 1,000 रुपए की छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा भी शामिल है, जिसकी नीलामी राशि 22,000 रुपए रखी गयी है। संस्कृति मंत्रलय ने यह जानकारी दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *