जालंधर : ग्लोबल मिस मल्टीनैशनल-2018 के विभिन्न सैमीफाइनल राऊंड के लिए 19 देशों की मिस मल्टीनैशनल के बीच शुक्रवार को लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी कैंपस में मुकाबला शुरू हुआ।
यह मुकाबला विश्वविद्यालय के शांति देवी मित्तल ऑडीटोरियम में हुआ। ग्लोबल मिस मल्टीनैशनल 2017 की टाइटल होल्डर, फिलीपींस की सोफिया सीनोरन 21 जनवरी को नई दिल्ली में अपने उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी।
शुक्रवार को एल.पी.यू. में ताज के लिए 19 देशों की मिस मल्टीनैशनल में शामिल अल्जीरिया की मिस मल्टीनैशनल निहेड मार्केरिया, मिस बैल्जियम लिसा लवेन्स, मिस बोटस्टवाना केइिटरसे क्रि स्डर मोजोको, मिस ब्राजील काराइन कार्डोज़ो, मिस फ्रांस मेडिसन ब्रीज़ीत, मिस घाना क्रि स्टाबेल ओसे एग्यमैन, मिस इंडिया सिमरन शर्मा, मिस इंडोनेशिया स्टेफ़नी रूथ एंचिला, मिस जापान जेसस वाडा, मिस मलेशिया एलिसा टी, मिस मैक्सिको तानिया मौरिसियो, मिस म्यांमार पैन थ्वे को, मिस न्यूजीलैंड सिमरत गिल, मिस नीदरलैंड जसलीन सिंह, मिस फिलीपींस किमी मुगफोर्ड, मिस रूस लीना यादा, मिस यूएसए डेनिएला नीटो, मिस वेनेजुएला ग्रीशिया बिटचाची और मिस जिम्बावे प्रीटी सिंदी ने मंच पर अपनी आदाओं के जलवे बिखेरे।
इन्हें मिले टाइटल
सैमीफिनाले राऊंड के लिए 19 देशों की मिस मल्टीनैशनल के बीच शुक्रवार को लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी कैंपस में हुए मुकाबले में मिस स्पोर्ट्स मिस फिलीपींस बनी, मिस इन्वायरमैंट न्यूजीलैंड, मिस ब्यूटी विद ब्रेनस मिस इंडिया, मिस फिटनेस नीदरलैंड, मिस कुकरी जापान को चुना गया।