झज्जर। जिले की अनाज मंडियों में करीब 55 हजार एमटी गेहूं की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य तेजी से चल रहा है। लेकिन जिस गति से खरीद चल रही है उस गति से उठान का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से अतिथियों व किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उठान कार्य समय पर न होने के कारण किसानों की राशि भी खरीद एजेंसियों के पास अटकी हुई है। किसानों को बार-बार पैसे के लिए आढ़तियों की दुकानों के चक्कर लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है और उन्हें समय पर पूरे पैसे भी नहीं मिल पा रहे हैं।खेतों में गेहूं डाल रहे किसान
ढाकला की अनाज मंडी में गेहूं का उठान समय पर न होने की वजह से आढ़तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और किसानों को मंडी के आसपास खेतों में गेहूं डालना पड़ रहा है। मंडी कच्ची होने की वजह से अनाज खराब होने का भय बढ़ता जा रहा है। झज्जर की अनाज मंडी पूरी तरह से फुल हो चुकी है और आढ़तियों को अनाज डालने के लिए भी जगह नहीं बची है।
उठान कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है, जिसकी वजह से किसानों को समय पर राशि का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है और वे आढ़तियों की दुकानों पर पैसे के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
चांद सिंह पहलवान, प्रधान, आढ़ती एसोसिएशन।