तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगी ईवीएम मशीनें
झज्जर,समाचार क्यारी,संजय शर्मा/रवि कुमार:- झज्जर जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। रविवार को मतदान के उपरांत स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के संबंध में एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा संबंधी कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव आईपीएस के आदेशानुसार व एसएसपी श्री अशोक कुमार के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस द्वारा स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ईवीएम मशीनों के लिए विशेष रूप से बनाए गए स्ट्रांग रूम तीन स्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेगें। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा स्वयं एसएसपी श्री अशोक कुमार द्वारा लिया गया। डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों के लिए भी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लेना अनिवार्य कर दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत किए गए व्यक्तियों के अलावा ईवीएम वाले परिसर में किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
रविवार को मतदान के बाद सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों को विशेष रूप से निर्मित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया गया। झज्जर जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों बादली, बहादुरगढ़, झज्जर व बेरी की ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में अलग अलग स्ट्रांग रूम में रखवाया गया। विधानसभा स्तर पर निर्मित स्ट्रांग रूम के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा के अतिरिक्त प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं, जो लगातार सक्रिय रहेंगे। तीन स्तरीय सुरक्षा में प्रथम स्तर पर केंद्रीय सशस्त्र बल के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। द्वितीय स्तर पर आईआरबी के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे तथा तीसरे स्तर पर झज्जर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। तीन स्तरीय सुरक्षा मे तैनात जवानों को डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा समय-समय पर चैक किया जाएगा। स्ट्रांग रूम पर की गई तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा सोमवार को को जायजा लिया गया। एसएसपी श्री अशोक कुमार ने जायजा लेते हुए मौका पर ही सुरक्षा में तैनात जवानों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक हिदायतें दी गई ।