Sarkari Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग(SSC) जल्द ही कई परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। लिहाज़ा इनकी तारीखों का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। एसएससी सीजीएल 2018, एसएससी जीडी, एसएससी जेएचटी 2019, एसएससी स्टेनोग्राफर 2019 के लिए परीक्षाएं आयोजित की जानी है। लेकिन अब तक इन परीक्षाओं को लेकर किसी तरह के शेड्यूल को जारी नही किया गया है। लिहाज़ा बताया जा रहा है कि अब कभी भी एग्ज़ाम शेड्यूल जारी किया जा सकता है। एक आंकड़े के मुताबिक लगभग हर साल 50 लाख के करीब अभ्यर्थी एसएससी परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। इन पदों के लिए भी भारी संख्या में आवेदन किए गए हैं। लिहाज़ा परीक्षा के शेड्यूल का आवेदकों को बेसब्री से इंतज़ार है जो अब जल्द ही जारी किया जा सकता है। शेड्यूल एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा।