झज्जर जिला की निवर्तमान उपायुक्त सोनल गोयल के लिए बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त संजय जून के पदभार ग्रहण करने से श्रीमती सोनल गोयल रिलीव हो चुकी है। उनका झज्जर से फरीदाबाद जिला में स्थानांतरण हो गया।
श्रीमती सोनल गोयल ने झज्जर जिला में अपने अनुभव को अविस्मरीण बताया तथा जिलावासियों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से राहगीरी, उमंग एक पहल, सांझी मदद, संवाद चौपाल-सोच पे दस्तक आदि कल्याणकारी कार्यक्रम सफल हो पाए।
अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने निवर्तमान उपायुक्त सोनल गोयल को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन में झज्जर जिला ने अनेक ऊंचाईयां प्राप्त की।
प्रशासनिक अधिकारियों ने निवर्तमान उपायुक्त स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम बेरी डा. राहुल नरवाल, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास,एसडीएम झज्जर विजय सिंह, एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, सीटीएम अश्वनी कुमार, सीईओ जिला परिषद शिखा, डीआरओ मनबीर सांगवान, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, सीएमजीजीए तान्या शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहें।