Live updates: बूथों पर लंबी कतारें और अब तक 42 फीसद वोटिंग, कई जगह EVM में खराबी

Spread the love

जींद, जेएनएन। हरियाणा के जींद विधानसभा सीट के Bypoll (उपचुनाव) के लिए मतदान जारी है। कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुबह से लंबी कतारें लगी हैं। अब तक 42 फीसद से अधिक वाेटिंग हुई है। कई जगह EVM में खराबी आने से मतदान में बाधा हुई। इस बार पिछले चुनाव की तुलना में मतदान फीसद अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मतदान के लिए पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। मतगणना 31 जनवरी को होगी।

कई मतदान केंद्रों पर ठंड के कारण सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतारें लग गईं। ग्रामीण और शहरी दाेनों क्षेत्रों में मतदाताओं में वोटिंग के प्रति उत्‍साह नजर आ रहा है। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब हाेने से मतदान बाधित होने की सूचना है।

जलालपुर कला गांव के बूथ नंबर 146 में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने से तनाव पैदा हो गया है। मतदाताओं ने अधिकारियों पर इस बारे में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सुबह जींद शहर के हिंदू कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर भी ईवीएम गड़बड़ी आने से मतदान बाधित हुआ। जिले के गांव जुलानी में भी ईवीएम में दिक्कत आई। इससे वोटिंग बाधित हुआ।

उप चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। इस उपचुनाव में मतदाता 21 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं। एक लाख 72 हजार 775 मतदाताओं के लिए कुल 174 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्‍साह नजर आ रहा है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं भी मतदान के लिए खासा उत्साह है। ऐसे में इस बार पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। पिछली बार चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस उपचुनाव को हरियाणा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है। यही कारण है कि भाजपा, कांग्रेस सहित सभी दलों ने अपना पूरा जोर लगा दिया। यहां मुख्‍य मुकाबला भाजपा के कृष्‍ण मिड्ढ़ा, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला के बीच माना जा रहा है।

मतदान में सुरक्षा के लिए तीन हजार पुलिस कर्मियों, पांच सौ होमगार्ड के जवानों, दो कंपनी सीआरपीएफ और आरएएफ तैनात किसा गया है। 59 बूथ ऐसे हैं, जो संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं, जहां चुनाव आयोग को गड़बड़ होने की आशंका है। इन बूथों पर सीआरपीएफ और आरएएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।

जींद उपचुनाव पर पूरे प्रदेश की निगाह टिकी हुई है। जाटलैंड जींद में 1 लाख 72 हजार 775 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 3565 लोग ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। इवीएम के जरिये होने वाले मतदान में वीवीपैट मशीनें भी लगाई गई हैं, ताकि मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद यह देख सके कि उसने किसे वोट दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *