मोहाली. जमीनी विवाद को लेकर चाचा-ससुर व बेटों ने अपने कजन व दामाद के भाइयों को बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ा कर तेजधार हथियार से पीटा।झगड़े में घायल फतेगहढ़ साहब निवासी हरजीत सिंह,सुखचैन सिंह व गांव भारतपुर लांडरा निवासी भूपिंदर व राजिंदर घायल हो गए। लहूलुहान हालत में इन्हें जीएमएसएच-16 लाया गया जहां इनका उपचार चल रहा है। इसे लेकर पुलिस ने हमलावराें, गांव भारतपुर के रहने वाले गुरविंदर सिंह के बयानों के अधार पर उक्त घायलों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घायलाें ने आरोप लगाया कि सोहाना पुलिस नाइंसाफी कर रही है।इस झगड़े में गुरविंदर सिंह भी घायल हुआ था,जिसका फेज-6 सिविल अस्पताल में इलाज चला। पुलिस ने उसकी एमएलआर रिपोर्ट के आधार पर उक्त सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष की जीएमसीएच-16 से अभी एमएलआर रिपोर्ट आना बाकी है। इंवेस्टिगेशन आफिसर सतनाम सिंह ने बताया कि एमएलआर रिपोर्ट आने के बाद ही गुरविदंर सिंह व अन्य पर बनती कार्रवाई की जाएगी।