सुबह की प्यार भरी नमस्कार: समाचार क्यारी दैनिक राशिफल 25 जुलाई 2022

Spread the love

ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में मंगल और राहु हैं। सूर्योदय के समय चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। इसके बाद शुक्र के साथ मिथुन राशि में संयोग करेंगे। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। वक्री शनि मकर राशि में हैं। गुरु मीन राशि में गोचर में चलेंगे।

राशिफल-

मेष-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। सधी हुई वाणी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। बहुत अच्‍छा समय है। निवेश करने से बचें। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। जीवन में तरक्‍की करेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत बढ़िया है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

कर्क-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से भी मध्‍यम-मध्‍यम आप आगे बढ़ेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। व्‍यापारिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अत्‍यंत शुभ समय है। मां काली की अराधना करें।

तुला-जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है पहले से। प्रेम और संतान ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। मां काली की अराधना करें।

वृश्चिक-प्रतिकूल समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक समय चल रहा है। मां काली की शरण में बने रहें।

धनु-शादी तय हो सकती है। अत्‍यंत शुभ समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है।

मकर-शत्रु मित्र बनने की कोशिश करेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा चल रहा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। यह एक शुभ समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। विद्यार्थियों के लिए शुभ समय है। मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अत्‍यंत शुभ है। मां काली के मंदिर में सफेद वस्‍तु अर्पित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *