(समाचार क्यारी) विवादों में घिरे कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू चुप्पी के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए। पहले उन्होंने एक ट्वीट किया। बाद में फेसबुक पर खरबूजे खरीदते हुए फोटो पोस्ट की।
सिद्धू ने ट्वीट किया कि जिंदगी अपने दम पर जी जाती है, औरों के कंधों पर तो जनाजा उठा करता है। कुछ समय बाद सिद्धू ने फेसबुक पर तीन फोटो पोस्ट कीं जिसमें वह खरबूजा खरीद रहे हैं और यह पूछ रहे हैं कि कौन सा लें। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सिद्धू गायब हैं।
वहीं, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्रियों ने पिछले दिनों सिद्धू पर जमकर हमला बोला था। कैप्टन ने बठिंडा हार के लिए सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया था।
जवाब में सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि अगर सिद्धू वहां न जाते तो राजा वड़िंग और ज्यादा अंतर से हारते। इस बीच चर्चा चलती रही कि कैप्टन और सिद्धू राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली में हैं। लेकिन दिल्ली में चल रही उठापटक के बीच इसकी संभावना फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है।