पंचकूला ( राजेश कुमार) जिला कल्याण विभाग द्वारा जिला के अंतर्गत पडने वाले रिहोड व हरीपुर गांव में गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सैंटर चलाए जा रहे है। इन सिलाई सैंटरों पर प्रशिक्षण ले रही 49 लड़कियों को उपायुक्त मुकुल कुमार ने सिलाई मशीने वितरित की।
जिला सचिवालय स्थित कार्यालय मेें सिलाई मशीन वितरित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष बीपीएल महिलाओं को सिलाई कढाई का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें छात्रवृति भी दी जाती है ताकि गरीब महिलाएं सिलाई कढाई का प्रशिक्षण लेकर आजिविका कमाने के लायक हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में चल रहे 60 प्रशिक्षण शिविरों में लगभग 1500 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। जिला में चल रहे रिहोड केन्द्र में 25 तथा हरीपुर में 24 महिलाओं को एक साल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो मार्च में पूरा हो जाएगा।