विधायक नरेश कौशिक के नेतृत्व में बहादुरगढ़वासियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
विधायक नरेश कौशिक ने कहा है कि पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहादत देने वाले देश के जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सेना पूरे धैर्य व संयम के साथ पुलवामा के शहीदों की शहादत का बदला लेगी। विधायक कौशिक रविवार सांय शहर के रेस्ट हाऊस परिसर में श्रद्धाजंलि सभा उपरांत हलकावासियों को संबोधित कर रहे थे। विधायक कौशिक शहर के मेन बाजार से होते हुए नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तक पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए क्षेत्रवासियों केसाथ निकले। नेता जी की प्रतिमा पर पहुंचकर विधायक नरेश कौशिक ने कैंडल मार्च के माध्यम से वीर शहीदों को नमन किया।
विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार इस अमानवीय घटना को लेकर पूरी संवदेनशील है और जनभावनाओं के अनुरूप उनका मान रखते हुए पाक को करारा जवाब देने की पूरी योजना बना रही है। इसी क्रम में सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कार्यवाही भी आरंभ कर दी है। सरकार की ओर से पाकिस्तान की आर्थिक रूप से कमर तोडऩे के लिए कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी समिति द्वारा पाकिस्तान का मोस्ट फेवरड नेशन (एमएफएन) का दर्जा भी वापिस ले लिया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाली वस्तुओं पर कस्टम डयूटी तत्काल प्रभाव से 200 प्रतिशत बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाकिस्तान को आर्थिक रूप से पूरी तरह से कमजोर बना दिया जाएगा और आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाक के इरादों को पूरी तरह से नापाक कर दिया जाएगा।
विधायक कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पूरी तरह से अधिकार देते हुए उन्हें कार्रवाई करने की छूट दे दी है ताकि वे देश के शहीदों के बलिदान का बदला ले सकें। उन्होंने निंदा की कि जिन लोगों की शह पर पुलवामा का आतंकवादी हमला हुआ है उन्हें देश की जनता किसी भी कीमत पर माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता में पूरा आक्रोश है और किसी भी रूप से पाकिस्तान की हरकतों को अब सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एकजूट होकर पाकिस्तान से निपटने के लिए तैयार है।
इस मौके पर बहादुरगढ़ निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, दिनेश शेखावत, पार्षद अलबेल पहलवान, कृष्ण चंद्र, अशोक शर्मा, पालेराम शर्मा, सतबीर चौहान, रमेश वशिष्ठï, अशोक गुप्ता, धर्मवीर वर्मा, राजेश गोयल, बबलू अनाज मंडी प्रधान, पंकज गर्ग, सुरेंद्र चुघ, अमनदीप, बलवान खत्री, सचेत कुमार, श्रीराम खटोड, राजेश मकडौली, प्रवीण वाल्मीकि, अनिल यादव सहित अन्य शहरवासी मौजूद रहे।