डीएसपी भारती डबास ने महिला सुरक्षा एवं रोड सेफ्टी बारे किया जागरूक
बहादुरगढ़ , संजय शर्मा/रवि कुमार:-
झज्जर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों तथा महिला सुरक्षा के संबंध में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को बहादुरगढ़ में विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक भारती डबास के नेतृत्व में यातायात पुलिस झज्जर व सड़क सुरक्षा संगठन द्वारा त्रिवेणी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराही रोड़ बहादुरगढ़ में यातायात नियमो तथा दुर्गा शक्ति एप्प की जागरूकता बारे सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विधार्थियो को सड़क सुरक्षा नियमों तथा महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से बनाई गई दुर्गा शक्ति एप के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई । विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए तेज रफ्तारी मौत की तयारी जैसे उदाहरण देते हुए ओवर स्पीडिंग से होने वाली दुर्घटनाओ और हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रयोग से अचानक होने वाली दुर्घटना में बचाव को लेकर विस्तार से बताया गया। सेमिनार में विधार्थियो से सवाल जवाब किये गए और उनको दुर्घटना हेल्प लाइन नम्बर 1073 के बारे विस्तार से बताया गया । यातायात नियमों बारे सवाल जवाब किए गए जिनका विद्यार्थियों ने बहुत जोश के साथ जवाब दिया । सेमीनार में पूछे गए सवालो का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को डीएसपी भारती डबास ने विशेष रूप से सड़क सुरक्षा नियमों बारे तैयार की गई पुस्तकें विद्यार्थियों को इनाम स्वरूप वितरित की गई ।
सेमिनार में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारा भारत देश वाहनों की गिनती में छटे नम्बर पर आता है । जबकि सड़क दुर्घटनाओ में पहले नम्बर आता है । देश में हर वर्ष लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओ से होती है । इसके लिए कोई ओर नहीं बल्कि हम खुद ही जिम्मेदार होते है। यातायात नियमो का पालन न करने के दुष्प्रभावो से अवगत कराते हुए कहा कि यातायात नियमो का पालन न करने से खुद को तो हम जोखिम में डालते ही है , साथ में दुसरो को भी नुकसान पंहुचा देते है। हमे यातायात के नियमो का पालन न केवल पुलिस से बचने के लिए बल्कि अपनी और दुसरो की सुरक्षा के लिए भी करना चाहिए। सब का जीवन अनमोल है इसलिए जरा सी नादानी में की गई लापरवाही हमारे जीवन में बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर देती है । इसलिए हमे यातयात नियमो का सख्ती से पालन करना चाहिए।