रुक्षेत्र । जिला कुरुक्षेत्र से एक स्कूटी तथा एक मोटर साईकल चोरी होने मामला प्रकाश में आया है | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी |
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बलविंदर कुमार ने थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी स्कूटी मैजेस्टो को अपने घर में खड़ा किया था जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है | जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी | इसी प्रकार गुरमीत सिंह पुत्र निरंजन सिंह वासी वशिष्ट कॉलोनी कुरुक्षेत्र ने थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी मोटर साईकल न० HR-07N4994 मार्का स्पलैंडर प्लस बारंग काला को दिनांक 19/12/18 को सेक्टर 7/10 की सब्जी मंडी में खड़ा किया था| जब वह वापिस आया तो उसकी मोटर साईकल नहीं मिली जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया | जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरूकर दी |