] श्री संजय जून (आई ए एस) ने मंगलवार को झज्जर जिला के उपायुक्त का पदभार संभाल लिया । वर्ष 2003 बैच के आईएएस अधिकारी संजय जून झज्जर में उपायुक्त के पद पर नियुक्त होने से पहले प्रबंध निदेशक हरियाणा चिकित्सा सेवाएं,विशेष सचिव हरियाणा सरकार एवं निदेशक मत्स्य पालन विभाग के पद पर कार्यरत थे। लघु सचिवालय में उपायुक्त का पदभार संभालने पर निवर्तमान उपायुक्त सोनल गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान, नगराधीश अश्विनी कुमार व डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने नवनियुक्त उपायुक्त संजय जून का स्वागत किया और बधाई दी।
उपायुक्त संजय जून ने जिला उपायुक्त का पदभार संभालने उपरांत कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की लोकहितैषी नीतियों का लाभ पात्र व्यक्ति तक पंहुचाना, सरकार की ओर से शुरू किए गए विकास कार्यों को त्वरित गति देेते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करवाना उनका लक्ष्य रहेगा। आम चुनाव की तैयारियां करवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त उपायुक्त झज्जर को लंबा प्रशासनिक अनुभव है।
श्री संजय जून हरियाणा सरकार में खादय एवं आपूर्ति, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा श्री संजय जून जिला मेवात व जिला कैथल में उपायुक्त पद पर सेवाएं दे चुके हैं।