दादा बूढा मंदिर ईसापुर में धर्म संसद व परिचर्चा आयोजित।
नजफगढ़, समाचार क्यारी, संजय शर्मा / हिमांशु :-
ईसापुर के ऐतिहासिक दादा बूढा मंदिर परिसर में धर्म को लेकर एक परिचर्चा की गई जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया समाचार क्यारी के ब्यूरो चीफ संजय शर्मा ने जब युवाओं से बात की तो उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म पर कुछ विपत्तियां आ पड़ी है जिसके लिए यह नौबत आई सभी युवाओं को एकत्रित होकर धर्म पर परिचर्चा करनी पड़ी बता दें कि इस आयोजन में अनेक संगठनों ने हिस्सा लिया।
विश्व हिंदू परिषद, संघ के प्रचारक ने स्वयं आकर लोगों को जागरूक किया युवा साहिल का कहना है कि संघ के प्रचारक ने आकर स्वयं युवाओं को जागरूक किया हिंदू धर्म के इतिहास के बारे में बताया। सभा में पहुंचे चेतन डागर ने भी युवाओं को एकत्रित होकर हिंदू धर्म को ऊपर उठाने के लिए लोगों से अपील की और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एकत्रित होने का संदेश दिया सभी सदस्य अनेक दलों से जुड़े हुए हैं गौ रक्षा दल, बजरंग दल ,हिंदू परिषद व सभी युवाओं ने मिलकर अपने धर्म के प्रति जागरूक होने के लिए युवाओं को संदेश दिया और इस परिचर्चा धर्म संसद को आयोजित किया।
इस अवसर पर साहिल, चेतन, सचिन, वीरेंद्र डागर, अनिल भारती, अनिल डागर, मनोज चोटीवाला, सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।