नई दिल्ली: मंगलवार को शाम तक देश में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 5 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शाम तक ये आंकड़ा 4,789 हो गया है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 508 नए केस हैं. वहीं अब तक कोरोना वायरस से बीमार हुए 124 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 घंटे में 13 मौतें हो चुकी हैं. आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, अब तक 400 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि देश में अब तक एक लाख 10 हजार के करीब लोगों की जांच हुई है. इस बीच कुछ राज्यों अपने यहां जांच की सुविधा बढ़ाने तथा केंद्र द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद भी जारी रखने के मुद्दे पर विचार कर रहे हैंइस बीमारी के प्रमुख केंद्र के तौर पर सामने आ रहे कुछ इलाकों में सख्त ‘क्लस्टर नियंत्रण’ योजना को भी लागू किया गया है. कम से कम कुछ राज्यों में कुछ क्षेत्रों को पूर्ण बंदी से संभावित रियायत के संकेत भी मिले हैं जिनमें कृषि और असंगठित श्रम क्षेत्र शामिल हैं
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5000 के करीब, लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार
