झज्जर,समाचार क्यारी, संजय शर्मा/ रवि कुमार :-
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छीना झपटी व हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है । प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए थाना माच्छरोली की एक पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक कर्मवीर के नेतृत्व में मुस्तैदी के साथ गश्त पर तैनात थी। गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नियत से किए गए जानलेवा हमले व छीना झपटी के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माच्छरौली उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दारा सिंह निवासी गांव भटेड़ा पाना घाटोली की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना माछरौली में मामला अंकित किया गया।
थाना प्रबंधक ने बताया कि जान से मारने की नियत से फायर करने व छीना झपटी की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसएसपी श्री अशोक कुमार के दिशा निर्देशानुसार व डीएसपी रमेश गुलिया के मार्गदर्शन में मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सचिन उर्फ ढिलु पुत्र राय सिंह निवासी गांव काहड़ी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने जान से मारने की नियत से फायर करने व छीनाझपटी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।