बाढ़सा गांव में लगाए जाएंगे हजारों की संख्या में पेड!
समाचार क्यारी ,बादली ,संजय शर्मा /हिमांशु:-
बादली उपमंडल के गांव बाढसा में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए जाएंगे हजारों पेड़ बता दें कि वातावरण को शुद्ध रखने के लिए व शुद्ध हवा का आनंद प्राप्त करने के लिए बाढसा ग्राम पंचायत व अन्य फाउंडेशन की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है जो की बहुत ही सराहनीय है। बाढ़सा गांव के सरपंच प्रतिनिधि जोगिंदर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने गांव में युवाओं की एक टीम बनाई जिससे कि उन्हें समाज हित के कार्यों में काम करने के लिए उनकी मदद मिल सके, सभी युवाओं ने बाढ़सा गांव के साथ-साथ झज्जर जिले को हरा-भरा करने का संकल्प लिया और आने वाले कुछ दिनों में लगभग हजार पौधों को लगाने की तैयारियों में जुट गए ना केवल पौधे लगाना अपितु उनकी देखभाल करना भी इनका लक्ष्य है अन्या फाउंडेशन के सदस्य ऋषि पाल ने बताया कि गांव के सरपंच जोगिंदर प्रधान ने इस कार्य को करने में उनकी बहुत मदद की है और पौधे लगाने के साथ साथ ट्री गार्ड भी मुहैया कराए इसके अलावा जोगिंदर प्रधान ने बताया कि उनके गांव की युवाओं की यह टीम प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए भी लोगों को घर-घर जाकर जागरूक कर रही है खास तौर पर कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलों को रोकने में बाढ़सा गांव के सरपंच जोगिंदर प्रधान व अन्या फाउंडेशन की यह टीम लोगों को समझा रही है कि बेटियों को गर्भ में ना मारे उन्हें पाल पोस कर बड़ा करें और समाज हित में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करे। प्रधान जोगिंदर ने समाजहीत में संदेश देते हुए कहा कि हर घर में एक बेटी जरूर होनी चाहिए और कन्या भूण हत्या पर पूर्णता रोक लगाई जानी चाहिए। पौधारोपण की तैयारियों के इस कार्यक्रम में एक 5 साल की बच्ची ने भी शिरकत की और जब उससे उसके शौक बताने को कहा तो उसने सबसे पहले पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना ही सबसे बड़ा शौक बताया जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ ही समय में झज्जर जिला में यह हजारों पेड़ वितरित किए जाएंगे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़ व जिला झज्जर उपायुक्त जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में यह पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। समाजहीत में संदेश देते हुए प्रधान जोगिंदर ने कहा कि हर मनुष्य को जीवन में कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए।