मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर ने हरियाणा पिगरी फार्म एसोसिएशन को दी बडी राहत
:-20 करोड़ के आर्थिक पैकेज की करी घोषणा
समाचार क्यारी संजय शर्मा हिमांशु-
बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हरियाणा सुकर पालक राव नरेंद्र की अध्यक्षता में पिगरी यूनियन हरियाणा के चुनिंदा लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। रॉयल ग्रीन पिगरी फार्म के संचालक व झज्जर पिगरी फार्म एसोसिएशन के प्रधान कृष्णा अहलावत व राजेश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पिगरी बहुत गहरे आर्थिक संकट से गुजर रही है जिसके चलते हरियाणा में विभिन्न बैठकों का आयोजन किया गया, सभी फार्मर बर्बादी की ओर अग्रसर है उन्होंने बताया कि फार्मर्स के पास अपने पिगस को जीवित रखने के लिए खिलाने के पैसे तक नहीं है ना ही इस व्यवसाय में लोन की सुविधा है ना ही कोई मंडी है जहां अपने पिगस को बेचा जा सके उन्होंने बताया कि हरियाणा के पिग को उत्तर पूर्वी राज्यों में बेचा जाता था जहां कोरोना और अफ्रीकन स्वाइन फीवर की वजह से अब नहीं भेज सकते हैं उत्तर पूर्वी राज्यों की सरकारें भी हरियाणा से आए पिगस को अपने राज्यों में आने की अनुमति नहीं दे रही है इसी के चलते आज हरियाणा पिगरी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए 20 करोड की आर्थिका राशि का ऐलान किया।