समाचार क्यारी, बादली, संजय शर्मा /रवि कुमार :-जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई की 12वीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम में लहराया परचम ,झज्जर जिले के जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार परीक्षा परिणाम देकर अपने क्षेत्र में अपने सुकून अध्यापक गण व अभिभावक गण का नाम रोशन किया ,तीनों संकाय में स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रही, साइंस संकाय में भारती ,पियूष ,वंदना ,अनीशा ,हिमानी, अभय सिंह ने मेरिट सूची में नाम दर्ज किया, बायलॉजी में अभय सिंह ने 92% अंक प्राप्त किए ,अनीशा 86% अंक ,तनु 80%, पीयूष 85.6%, भारती 87.8% ,हिमानी 83.4%, वंदना 82 % ,ज्योति 70.8% ,अंक प्राप्त किए भारती ने गणित में 95 अंक प्राप्त किए ,वाणिज्य संकाय में रितिका व दीक्षिता ने मेरिट सूची में नाम दर्ज किया,
कला संकाय में रेखा पुत्री श्री मलखान ने हिंदी में 98 अंक प्राप्त किए, नेहा पुत्री जयपाल में हिंदी विषय में 98 अंक प्राप्त किए ,हिमानी पुत्री श्री राजेश ने इंग्लिश में 93 अंक प्राप्त किए ,भारती पुत्री श्री चांद ने इंग्लिश में 91 अंक प्राप्त किए, सोनिका पुत्री श्री ओम ने हिंदी में 92 अंक प्राप्त किए, कीर्ति पुत्री श्री सोमबीर ने हिंदी में 89 अंक प्राप्त किए, पियूष पुत्र श्री रणधीर ने फिजिक्स में 93 अंक प्राप्त किए Phy edu 93% प्राप्त किए छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम गुलिया ने सभी शिक्षक गणों छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक दोनों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ सभी की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा भविष्य में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।