अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गेगोंग अपांग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया

Spread the love

अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गेगोंग अपांग ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धातों पर नहीं चल रही है।अपांग ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा है, ‘‘मैं यह देखकर निराश हूं कि भाजपा अब दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धातों पर नहीं चल रही।उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी अब सत्ता हासिल करने का मंच बन गई है। यह एक नेता की मुट्ठी में है, जो विकेंद्रीकरण या लोकतांत्रिक निर्णय प्रक्रिया से नफरत करता है और उन मूल्यों को नहीं मानता, जिनके लिए पार्टी की स्थापना हुई थी।अपांग ने कहा कि भाजपा को अरुणाचल प्रदेश में 2014 में जनादेश नहीं मिला था।लेकिन भाजपा नेतृत्व ने खरीद-फरोख्त कर, हर गंदा तिकड़म कर दिवंगत कालिखो पुल को मुख्यमंत्री बनवा दिया। सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिकूल फैसले के बावजूद भाजपा की एक सरकार गठित की गई।

अपांग ने कहा, ‘‘कालिखो की आत्महत्या की न तो कोई उचित जांच कराई गई और न ही भाजपा नेतृत्व ने पूवरेत्तर में कई अन्य भाजपा सरकारों के गठन के दौरान नैतिकता का कोई ख्याल ही रखा।उन्होंने कहा है कि 10-11 नवंबर को पासीघाट में हुई राज्यस्तरीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भाजपा महासचिव राम माधव ने कई सदस्यों और पदाधिकारियों को अपने विचार तक नहीं रखने दिए।उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव से पहले पेमा खांडू को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय न तो उस नियम के अनुरूप है और न उस परंपरा के, जिसका भाजपा जैसी काडर आधारित पार्टी अनुसरण करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *