रिलायन्स डेवलप्मेंट पब्लिक स्कूल में नई शिक्षा नीति पर किया संगोष्ठी का आयोजन
समाचार क्यारी ,झज्जर , सुनील कुमार/ हिमांशु :-
रिलायन्स डेवलप्मेंट एजुकेशन ग्रुप की शाखा रिलायन्स डेवलप्मेंट पब्लिक स्कूल , गिरधरपुर ( झज्जर ) में केन्द्र सरकार द्वारा घोषित की गई नई शिक्षा नीति पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जो नई शिक्षा नीति पर हरियाणा की पहली संगोष्ठी थी जिसमें श्री धर्मबीर सिंह बलडोदीया ( सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी ) ने मुख्य अतिथी के रुप में शिरकत की । इस संगोष्ठी में रिलायन्स डेवलप्मेंट एजुकेशन ग्रुप के निदेशक श्री सुखवीर जाखड ने नई शिक्षा नीति को देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए बडे बदलाव की ओर इशारा किया । इसी कडी में श्री जाखड ने बताया की विश्व में तेजी से बदल रहे माहौल को देखते हुए भारत में भी नई शिक्षा नीति की सख्त आवश्यकता थी ।
इससे आगे श्री सुखवीर जाखड ने कहा की हमें शिक्षा का व्यावसायिक करण नहीं करना चाहिए ब्लकि इसको सामाजिक कल्याण का केंन्द्र बिंदु मानते हुए देश के भविष्य निर्माताओं की नींव रखनी चाहिए । नई शिक्षा नीति के बारे में श्री सुखवीर जाखड ने कहा की इसके महत्त्वपुर्ण बिंदुओं को देखते हुए यह कहा जा सकता है की यह शिक्षा नीति विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम भी करेगी । इस अवसर पर रिलायन्स डेवलप्मेंट एजुकेशन ग्रुप के C.E.O. श्री नरेन्द्र जाखड ने कहा की हमें समय समय पर इस प्र्कार की संगोष्ठीयाँ करके हमें नई शिक्षा नीति के बारे में लोगो को जागरुक करना चाहिए और इसका पुरजोर समर्थन करना चाहिए । रिलायन्स डेवलप्मेंट पब्लिक स्कूल , गिरधरपुर के प्राचार्य डां जय भगवान शर्मा ने नई शिक्षा नीति के सभी बिंदुओं पर प्र्काश डालते हुए इसे रोजगार प्रद बताया । इस अवसर पर श्री रामानन्द यादव (सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी ) , श्री आर के शर्मा (सेवानिवृत प्राचार्य ), श्री कृष्ण ठेकेदार , श्री नवीन्द्र कुमार ( निदेशक , द हाईट ग्रुप आफ एजुकेशन ) विशिष्ट अतिथियों के रुप में मौजूद रहे । इस अवसर पर श्रीमती पूनम शर्मा ( प्राचार्य , रिलायन्स डेवलप्मेंट पब्लिक स्कूल , झासवां ) , श्री सोमबीर सिह दलाल ( प्राचार्य , राजस्थान शाखा ) , श्री भूपेन्द्र जाखड , श्री राजबीर यादव आदि मौजूद रहे ।