पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर वायु सेना के हवाई हमले पर सवाल उठाने वाले दलों एवं नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सेना पर अनावश्यक हमले को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि पूरी दुनिया में वायु सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार किया गया लेकिन इन लोगों (कुछ विपक्षी दलों) को सेना की ताकत पर भरोसा नहीं है। कुछ दल वायु सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं और बयानबाजी भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कहना चाहता हूं कि यह सब कुछ राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि दो दिन पहले जब संवाददाताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल, चिदंबरम के बयान के बारे में पूछा था तब राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया था। रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘‘ राहुल गांधी की अगुवाई में, उनके प्रोत्साहन में सेना पर अनावश्यक हमले किये जा रहे हैं।