देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इस बीच राहत की खबर ये है कि देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 3 लाख के पास पहुंच गई है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 58 फीसदी से अधिक हो चुकी है, जो कि एक अच्छी ख़बर है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,95,881 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,245 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 58 फीसदी से अधिक हो चुका है, वहीं देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 15,685 तक पहुंच चुका है। देश में फिलहाल 1,97,387 एक्टिव केस हैं।