पंचकूला राजेश कुमार:- अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण जगदीप ढांडा ने कहा है कि पंचकूला के सभी वाहन मालिक अपने नए एवं पुराने सभी वाहनों पर शीघ्र हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ट्रांसपोर्ट अर्थोरटी के निर्देशानुसार सभी वाहन मालिकों को नए एवं पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाना अनिवार्य किया हुआ है। यदि वाहन मालिक अपने वाहनों पर जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगवाएगंे तो प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाकर उन पर जुर्माना किया जाएगा। इसके अलावा बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाहनों को जब्त करने की कार्यवाई भी अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने पंचकूला के वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट शीघ्र लगवाएं