जयपुर। राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि भाजपा शासन में सार्वजिनक वितरण प्रणाली से बाहर किये गये 90 लाख लोगों को वापस किया जायेगा।
मीणा ने अपने विभाग का पदभार संभालने के बाद मीडिया को बताया कि भाजपा शासन में 90 लाख लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से हटादिया गया था जिन्हें वापस जोडा जायेगा। उन्होंने बताया कि कई और वंचित पात्र लोगों को भी इस प्रणाली से जोडक़र उन्हें राहत दी जायेगी । उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुएं नियमित मिलती रहें इसके प्रयास किये जायेगें।