संजय शर्मा रवि कुमार- कृष्ण पहलवान दिचाऊं को न्यू कबड्डी फेडरेशन ने हरियाणा कबड्डी फेडरेशन की जिम्मेदारी सौंपी है नवनियुक्त अध्यक्ष कृष्ण पहलवान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो खुद पहलवान रहे हैं और
उन्होंने खिलाड़ियों के संघर्ष को बड़े करीब से देखा है कैसे एक खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सतर पर ले जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने फेडरेशन के महासचिव एमबी प्रसाद का आभार प्रकट किया ।