प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्घ स्मारक को राष्टï्र को समर्पित करेंगे। समर्पण समारोह नई स्थित नैशनल स्टेडियम में आयोजित होगा।
राष्टï्रीय युद्घ स्मारक समर्पण समारोह में देश भर से पूर्व सैनिक पंहुचेंगे और अपने वीर शहीदों को नमन करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक एवं अद्र्घ सैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव ले. कर्नल ए एस यादव ने बताया कि समर्पण समारोह में झज्जर जिला से काफ ी सख्यां में पूर्व सैनिक,युद्घ वीरांगानाएं भाग लेंगी।
समर्पण समारोह में जाने के इच्छुक पूर्व सैनिकों के सुगम आवागमन के लिए जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पंजीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। पंजीकरण का कार्य जिला सैनिक एवं अद्र्घसैनिक बोर्ड में किया जा रहा है।
जिला सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राष्टï्रीय युद्घ स्मारक को राष्टï्र को समर्पित करने उपरांत उपस्थित पूर्व सैनिकों को अपना संबोधन भी देंगे।