छिंदवाडा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले के पंढूरना थाना क्षेत्र में आज पिकअप वाहन की टक्कर कार में लगने से कार में सवार पांच लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये पंढूरना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पंढूरना से अंबाडा जा रहा पिकअप वाहन सडक़ पर बने डिवाडर से टकराने के बाद अनियंत्रतित होकर कार से टकरा गई। कार भोपाल से सौंसर जा रही थी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हुये हैं। घायलों को डायल 100 की सहायता से उपचार के लिये पंढूरना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।