‘भगवा वस्त्र’ धारण करने वाले लोगों को देश में बहुत सम्मान दिया जाता: पवार

Spread the love

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ‘भगवा वस्त्र’ धारण करने वाले लोगों को देश में बहुत सम्मान दिया जाता है जबकि विज्ञान की अनदेखी की जाती है। कृषि क्षेत्र में विज्ञान की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुये उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने आत्महत्या की है, उनके बच्चों को अध्ययन करने और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने युवाओं के मन में विज्ञान की समझ और जानकारी विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। बिना किसी का नाम लिये पवार ने कहा, ‘‘भगवा वस्त्र पहनने वालों को इस देश में उच्च सम्मान दिया जाता है जबकि विज्ञान की अनदेखी की जा रही है।’’ वह शनिवार को नवी मुंबई के वाशी में रयत शिक्षण संस्था द्वारा संचालित कर्मवीर भाऊराव पाटिल कॉलेज में एक विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। पवार ने कहा कि इंदिरा गांधी, टी सुब्रमण्यम और जगजीवन राम जैसे नेताओं ने विज्ञान का सहारा लेकर देश में हरित क्रांति की नींव रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *