–:भव्य मूर्ति स्थापित,14 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष करेंगे अनावरण
–:क्षेत्र के लोगों ने आवास पर पहुंच कर जताया ज्ञान चंद गुप्ता का आभार,कहा- महापुरुषों के आदर्शों को जीवंत रखने का सराहनीय प्रयास
समाचार क्यारी,पंचकूला,अजय कुमार:-
पंचकूला जिले की औद्योगिक नगरी बरवाला अब महाराणा प्रताप के पराक्रम की साक्षी बनने जा रही है। यहां लोगों की मांग पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति स्थापित करवाई है। 14 फरवरी को गुप्ता इस मूर्ति का अनावरण करेंगे। क्षेत्रवासियों की चिरलंबित इस मांग को पूरा करने पर मंगलवार को राजपूत समाज और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने विधान सभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंच कर उनका आभार व्यक्त किया।महाराणा प्रताप को इतिहास में विदेशी आक्रांताओं से लोहा लेने और भारत के स्वाभिमान की लड़ाई के लिए विशेष रूप से याद किया जा जाता है। बरवाला और आसपास के लोग अरसे से यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करते रहे हैं। उनकी मांग पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विशेष अनुदान से 20 लाख रुपये दिए।विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि महाराणा प्रताप देश व धर्म की रक्षा के लिए लड़े। उन्होंने हिंदू धर्म की आन-बान-शान के लिए अपने प्राण न्योच्छावर कर दिए। महाराणा की यह प्रतिमा उनके द्वारा दिए गए बलिदान का स्मरण करवाती रहेगी। उन्होंने चुनाव के दौरान क्षेत्र वासियों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद बरवाला के बस स्टैंड के सामने चैक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करवा दी जाएगी। अब इस मूर्ति के स्थापित होने पर उन्होंने अपार हर्ष हो रहा है।