दादरी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में 28 फरवरी को सुबह दस बजे रोजगार एवं लोन मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार या खुद का व्यवसाय शुरू करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
सहायक रोजगार अधिकारी शक्ति पाल ने बताया कि रोजगार मेले में कई सुप्रसिद्घ कंपनियों के प्रतिनिधि व अधिकारी साक्षात्कार के लिए आएंगे। इसलिए बेरोजगार युवक और युवतियां अपनी योग्यता से संबधित प्रमाण-पत्र साथ लेकर आएं।
मेले में वे सभी युवा भाग ले सकते हैं, जिनका मैट्रिक से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज हो चुका है। रोजगार मेले में नवभारत फर्टिलाइजर, जी फोर एस जैसी नामी कंपनियां आएंगी। इन कंपनियों के अधिकारी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेकर उनका चयन करेेंगे।
इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी युवाओं को ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने युवाओं से इस रोजगार मेले का लाभ उठाने की अपील की है।