लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के 90,000 ऑटो रिक्शा चालकों को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने बृहस्पतिवार को ऑटो किराए में 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। सरकार ने आधार किराए पर बनी किराया समीक्षा समिति की अन्य अनुशंसा को भी स्वीकृत कर लिया।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि शुरुआती दो किलोमीटर के लिए लगने वाला 25 रुपये अब शुरुआती डेढ़ किलोमीटर के लिए लागू होगा।
गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, “परिवहन विभाग की अधिसूचना के बाद नयी दरों को लागू किया जाएगा और किराया मीटर में बदलाव किए जाएंगे। मैं कैबिनेट के फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए विभाग को अधिसूचना जारी करने के संबंध में पत्र लिखूंगा।”